1. राष्ट्रीय औषधीय पौधों बोर्ड की सातवींं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
2. सीएसओ के अनुसार, 2018-19 के Q1 में भारत की वास्तविक विकास दर 8.2% होने का अनुमान हैं।
3. डॉ बी सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ बीके शर्मा को दिया गया।
4. Shades of Truth: A Journey Derailed किताब श्री कपिल सिब्बल द्धारा लिखी गई हाल में ही विवेचना की गई ।
5. चौथा अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस हाल में नीदरलैंड में आयोजित किया गया।
6. बिनॉय कुमार को सचिव, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार नियुक्त किया गया।
7.भारत के अमित पंघाल ने पुरुषों की 49 किलो में 2016 ओलिंपिक चैंपियन हसनब्य दुशमटा जो की उज़्बेकिस्तान के हैं हराकर स्वर्ण पदक जीता।
8. जैन मुनि तरुण सागर की हाल में मृत्यु हो गई। वे अपने व्याख्यान श्रृंखला 'कड़वे प्रवचन' के लिए जाना जाता था।
0 comments:
Post a Comment