CURRENT AFFAIRS 30 AUGUST 2018 HINDI VERSION FOR IBPS/UPPCS/VDO/TET/CTET/UPPCL

THIS IS A URL

1. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7.4% से बढ़ने का अनुमान हैं । 

2. कैबिनेट एक छाता योजना 'O-स्मार्ट' के कार्यान्वयन के लिए अपनी मंजूरी दे दी। 
   * Ocean Services , Technology, Observations Resources Modelling and Science(O-SMART).
   * 2017-18 से वर्ष 2019-20 के लिए इस अवधि के दौरान 1623 करोड़ इसकीकुल लागत हैं। 
   * भारत के नौवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी है। 

3. अमेरिकी वैज्ञानिक ने आकार में दुनिया के सबसे छोटे चिकित्सा रोबोट (120 नैनोमीटर) के विकास के द्वारा एक नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बना दिया है और यह निकट भविष्य में कैंसर और अल्जाइमर के इलाज में मदद करेेेगा।

4. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 375 मिलियन $ ऋण पर हस्ताक्षर किया यह  मध्य प्रदेश में सिंचाई क्षमता में सुधार करेेेगा। 
   * एडीबी का मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है। 
   * एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नकाओ है। 

5. (NMCG) ने स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन  परियोजनाओं को मंजूरी दी जो लगभग रु150 की हैं इसमे उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार और पश्चिम  बंगाल राज्‍यों को साफ किया जायेगा।

6. रुचि घनश्याम ब्रिटेन के लिए भारत के अगले उच्च आयोग के रूप में नियुक्त किया गया है।
SHARE

EXAMONELINER

In this blog,visitors will get quesion on subject related to competitive examination.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

CURRENT AFFAIRS 02 SEPTEMBER 2018 FOR IBPS/SSC/UPPCL/UPPCS/VDO/UPTET/CTET

1. India-Nepal signed MoU on conducting a preliminary survey of a railway line connecting Indian border town Raxauel to Kathmandu. 2. ...

Search This Blog